कपडा बॅन्क के जरिए जरूरतमंदों की होती है मदद – सुभाष तलेकर
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
दीवाली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार है जब लोग अपने और अपने परिवार के लिए नय कपड़े खरीदते है मिठाई और पटाखे के साथ अपनी दीवाली की खुशिया मनाते है लेकिन अब भी ऐसे कई जरूरतमंद है जिन्हें यह सब नसीब नही हो पाता है ऐसे में जरूरतमंदो की जरूरत को देखते हुए मुंबई का डब्बेवाला यह लोगो से आहवाहन कर रहा है कि नय कपड़े लेने के बाद पुराने कपड़े नही फेके बल्कि कपड़ा बैंक को दे ताकि वो इसे किसी जरूरतमंद तक पहुचा सके ।
डबेवाला असोशिएशन की तरफ से तिन साल पहले कपडा बॅंन्क शुरू किया गया था जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक कपड़े पहुचाया जाता है डब्बेवाले अक्सर लोगो की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते है ऐसे में लोगो से गुजारिश करते है कि अपना पुराना कपड़ा यहा जमा करे ताकि किसी के काम आ सके।
डब्बेवाले असोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने बातया की आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हें अपना अंग ढाक्ने का कपड़ा नही मिल पाता है तो नय कपड़े कहा से मिलेंगे ऐसे लोगो तक हम यह कपड़ा पंहुचाते है ताकि उनकी दीवाली भी खुशियां भरी हो यही भवना के साथ हम पिछले 2 सालों से लगातार यह काम कर रहे है।
लगो की मदद के लिए जो भी अपना योगदान देना चाहते है उनके लिए एक नम्बर जारी किया है जिस पर आप अपना कॉल कर के अपने मदद का हाथ बढ़ा सकते है ।
यह नम्बर के पर कॉल कर अपना सहयोग दे सकते है।
8652760542/9821959497