स्कूल और कॉलेज को आज दी गई छुट्टी
मुंबई – संवादाता
मुंबई और उसके आसपास के इलाके में तेज बारिश का अनुमान लगाया है मौसम विभाग ने इसे देखते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री ने मुंबई , ठाणे और कोंकण रीजन के स्कूलों को छुट्टी देने का ऐलान ट्वीट के माध्यम से किया है , साथ ही इसका फैसला स्थानिक जिलाधिकारी और प्रशासन को लेने का अधिकार दिया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में तेज बारिश की आशंका जताई है , पिछले दिनों हुई तेज बरसात का असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में देखा गया है जिसे देखते हुए सरकार द्वारा सतर्कता बरतते हुए स्कूलों को छुट्टी देने का फैसला लिया गया।