औरंगाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 तक पहुचीं
औरंगाबाद – अशफाक शेख
औरंगाबाद में कोरोना के मरीजों का आकडा 120 तक जा पहुचा है आज सुबह 11 नए मामले सामने आए है लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमित 8590 से बढ़कर 9318 तक हो गये है। पूरे राज्य में मामले 400 लोगों की मौत हुई है। पूरे राज्य में 1,29,931 लोगो के नमूने लिए गये, जिनमे से 1,20,136 लोगो के नमूने निगेटिव आये है। और 9318 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
फिलहाल पुरे राज्य में तकरीबन 1,55,170 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया वही 9,917 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन करवाया गया है।