मीरा रोड में आचार संहिता भंग के मामलों में इजाफा…
रोकने के लिए 13 दस्ते बनाए गए…
मीराभायंदर – संवादाता
मीराभायंदर विधानसभा इलाकों में आचार संहिता भंग होने के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है। कई उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमा लेने के बावजूद यह सिलसिला जारी है। इस तरह के बढ रहे मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने अलग-अलग 13 दस्ते बनाएं हैं। इनमें वीडियो बनाने वाला दस्ता , गश्त लगाकर हो रही रैलियां और प्रोगराम पर नजर रखने वाला दस्ता शामिल है। चुनाव आयोग के सहायक अफसर मुकेश पाटील ने बताया सुबह 8 बे से रात 8 बजे और रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक उनकी टीम काम कर रही है।
इसके अलावा हर जंक्शन पर उनकी टीम तैनात है।यह टीम हर गाड़ियों की जांच कर रहे है। पाटील के मुताबिक उनकी एक टीम पदयात्रा,रैली,कार्यक्रम और हो रही तकरीर पर निगरानी रखे हूए हैं। इस पूरे काम की जिम्मेदारी महानगरपालिका के एडिशनल कमीश्नर डाक्टर सुनील लहाने को दी गयी है।