समाजवादी पार्टी में खुशनूर अली को बनाया गया मुंबई जनरल सेक्रेटरी
समाजवादी पार्टी आगामी बीएमसी चुनाव से पहले पार्टी में लोगों को जोड़ना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मुंबई के जोगेश्वरी में रहने वाले समाजसेवक खुशनूर अली उर्फ़ (लाल भाई) को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुंबई का जनरल सेक्रेटरी बनाया है.
मोहम्मद शाह को तालुका जरनल सेक्रेटरी,राशिद खान को तालुका प्रेसिडेंट बनाया गया है.पार्टी में यह जिम्मेदारी दिए जाने पर खुशनूर अली समेत इन दोनों नेताओं ने अबू आसिम आजमी के प्रति शुक्रिया अदा किया है.
वहीं इन नेताओं के उनके चाहने वाले लोगों ने समाजवादी पार्टी में इस जिम्मेदारी को दिए जाने को लेकर बधाई दी हैं. खुशनूर अली को समाजवादी पार्टी में यह जिम्मेदारी मिलने से पहले उन्होंने अपने 300 लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए थे.