किन्नर पर तेज धारी हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
घायल को अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
हमले के बाद किन्नरो ने निर्वत्र होकर किया रोड पर हंगामा
मुंबई के बोरीवली इलाके में स्तिथ राम मंदिर सिग्नल पर एक किन्नर पर तेज धारी हथियार से हमला कर,मौत के घाट उतार दिया गया इस घटना के बाद किन्नरों ने बीच सड़क पर ही निर्वत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम किया मौके पर MHB पुलिस के अधिकारी और डीसीपी विशाल ठाकुर लोगो को समझाया और कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन देकर लोगो को शांत कराया।
घायल हालात में किन्नर को नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए लेकर पहुचे जहा डॉक्टर ने चेक करते ही किन्नर को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में MHB पुलिस ने 2 शख्स को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है हमला क्यों किया गया इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
किन्नरों के दो गुट के बीच पैसे को लेकर किसी तरह का विवाद चल रहा था। पैसे के विवाद के चलते दोनो गुटों में झगड़ा हुआ, हमने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ चल रही है। –
दिलीप सावंत (एडिशनल सीपी, जोन 11) ने बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि ट्रांजेडर के दो गुटों में आपस मे खड़े रहने को लेकर झगड़ा हो गया उसी दौरान एक तेजधार हत्यार से हमाल हुआ एक किन्नर पर जिसे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई , दोनों आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है , पुलिस इस बात को लेकर भी जांच कर रही है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो किन्नर था या नही ।