किशोरी पेडनकर ने भरा मुंबई मेयर पद के लिए अर्जी…
सुहाष वाडकर ने डिप्टी मेयर पद के लिए भरा नामानकन…
मुंबई – बीएमसी में अगला मेयर कौन होगा इसे लेकर सभी की उत्सुकता लगी हुई है शिवसेना की तरफ से महापौर पद के लिए किशोरी पेंडनकर ने अपना नामानकन भरा तो वही उपमहापौर के लिए सुहाष वाडकर ने अपना नामानकामन भरा है। अनिल परब की उपस्तिति में दोनों उमीदावरो ने अपना नामानकन भरा इन नामो को हरी झंडी उद्धव ठाकरे ने दी।
बीजेपी ने इस चुनाव को लेकर अपनी उमीदवारी नही भरी है उनका कहना था कि बीजेपी की संख्या बल कम है इस चुनाव को लेकर ऐसे में 2022 में बीजेपी का महापौर होगा इसके लिए पूरा प्रयास करेंगें।
महाराष्ट्र में लगातार हो रहे सत्ता के घमासान को देखते हुए बीजेपी-शिवसेना के बीच की दूरियों का असर बीएमसी चुनाव में देखने मिल सकता है।