लाल बाग के राजा भक्तों को देंगें जल्द दर्शन – तैयारियां शुरू
लाल बाग के राजा का हुआ 25 करोड़ का बीमा
मुंबई – तृप्ति
मन्नतों के भगवान गणेश याने की लालबाग के राजा का 25 करोड़ का बीमा कराया गया है जिसमे वहा काम करने वाले कार्यकर्ता और भक्तों को भी शामिल किया गया। लालबाग सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष बाला साहेब कांबले ने बताया पिछले साल की तरह इस साल भी 25 करोड़ का बीमा कराया गया , 86 साल लाल बाग के राजा का है ऐसे में किसी को कोई तकलीफ नही हो सभी को बप्पा का दर्शन करने मिले इए लेकर यह सारी सुविधा का इंतिजाम किया गया है।
ल लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए देश भर से लोग आते है उनकी सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण इंतजाम किया गया है 4 हजार कार्यकता के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे , मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जहाँ डॉक्टर भी मौजूद होंगें , आग जैसी घटना को रोकने के लिए फायर फाइटर की सुविधा की गई है , भक्तों के दर्शन में किसी भी तरह की बाधा नही आय इसे लेकर कर काफी तैयारियां की जा रही है।