रमजान को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस
मुंबई ; संवाददाता
रमजान के पाक महीने की शुरुवात होने वाली है यह महीना इबादत का महीना है , कुरान शरीफ की तिलावत और ताराबी कि नमाज अदा की जाती है इसे बरकतों का महीना कहा जाता है। इस पूरे महीने में मुस्लिम भाई पूरे महीने इबादत करते है।
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार कई एहम मुद्दे है जिक किया गया है।
रमजान के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार घर पर ही पढ़ें नमाज़, स्टॉल लगाने की मनाही है। इस साल रमजान 13 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो रहा है।यह 12 मई, बुधवार को समाप्त होगा।
रमजान को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस:-
1. घर पर ही नमाज़ अदा करें. मस्जिदों में भीड़ ना बढ़ाएं
2. धार्मिक स्थल जल्द ही बंद हो जाएंगे, इसलिए वाज़ यानी सामूहिक नमाज़ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित करें।
3. खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ न करें और न ऐसा करने दें।
4. अलविदा जुमे की नमाज़ भी घर पर ही अदा करें, सड़कों पर भीड़ लगाने से बचें।
5. इस रमजान किसी भी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है
6. रमजान पर गलियों या सड़कों पर कोई अस्थायी स्टॉल नहीं लगेगा। स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सहरी और इफ्तारी के वक्त कहीं भी भीड़ जमा न होने दें।
7. धर्म गुरुओं से अपील की जाती है कि वो लोगों में कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को लेकर जागरूकता फैलाएं, ताकि हम इस संक्रमण की चेन को तोड़ सके।