आज के राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिला ओवैसी के साथ
AIMIM के सांसद इम्तियाज़ जलील ने ट्वीट करके अपना समर्थन MVA के उम्मीदवार को दिया…ट्वीट में कहा..उनके 2 विधायक आज बीजेपी के खिलाफ MVA के पक्ष में वोट देंगे..
ओवैसी ने कल इम्तियाज़ जलील को मुम्बई महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल,उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सीएम से राज्यसभा चुनाव के लिए बातचीत करने मुम्बई भेजा था..
AIMIM के दो विधायक कोंग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे..

राज्य सभा की 6 सीटों पर 7 उमीदवार खड़े है और ऐसे में हर एक वोट की कीमत काफी एहम है। इस चुनाव में छोटे दल और अपक्ष उमीदवारों का काफी महत्वपूर्ण किरदार माना जाता है।