श्रद्धा वालकर की दुखद घटना को लेकर “आत्मसम्मान मंच” की ओर से महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी को मिलकर ज्ञापन दिया गया।
राज्यपाल को जो पत्र दिया गया उसमे लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर हाउसिंग सोसाइटी के स्तर पर नए नियमों को लागू करने की मांग की गई है। पत्र में लिव -इन – रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों का, उनके किसी पारिवारिक सदस्य (blood relation)और उनके किसी मित्र या परिचित (non-blood relation) की जानकारी नजदीक के पुलिस थाने में जमा कराने की मांग की गई है।। सभी संवैधानिक मूलभूत अधिकारों (निजता का अधिकार) का हनन किए बिना सुझाव पर विचार करने की विनंती राज्यपाल से आत्मसम्मान मंच द्वारा की गई है।

इस संस्था से जुड़े सदस्यों और संस्था के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा का कहना है कि कानून के भय से ऐसे जोड़े में से कोई कभी भी कोई गलत कदम नहीं उठाएगा। माननीय राज्यपाल ने हमारी मांग पर विचार करने की बात कही।

राज्यपाल से मिलने जो प्रतिनिधिमंडल गया था उसमें आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा,सचिव प्रभात दुबे, SIBC law college की प्रिंसिपल और सदस्य डॉक्टर गायत्री पाटिल, विवेकानंद कॉलेज की ट्रस्टी डॉक्टर नूतन सिंह और पत्रकार हिमांसी वर्मा भी मौजूद थी।