रानी मुखर्जी “मर्दानी 2” से अपना जलवा एक बार फिर दिखाएंगी
मुंबई – संवादाता
रानी मुखेर्जी के चाहने वालो के लिए एक बार फिर खुशी की खबर है रानी मुखर्जी “मर्दानी2” से एक बार फिर दर्शकों के बीच अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए तैयार है , “मर्दानी 2” 13 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यशराज फ़िल्म ने इसे लेकर अपनी घोषणा की है , रानी इस फ़िल्म में सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस की भूमिका निभाएंगी शिवानी शिवाजी रॉय के इस किरदार से धमाकेदार एंट्री करेंगी मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी । मर्दानी फ़िल्म में रानी मुखर्जी ने एक दमदार किरदार निभाया था फ़िल्म की स्टोरी चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट पर थी।
मर्दानी 2 , में रानी एक बार फिर एक्शन करती हुई नजर आएंगी, आदित्य चोपड़ा ने इस फ़िल्म में कई नए चेहरों को भी लॉन्च करेंगें, यह फ़िल्म जयपुर और राजस्थान के कई लोकेशन पर शूट होगी।
रानी मुखर्जी की फ़िल्म हिचकी ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ की कमाई की थी।