मसाला किंग MDH कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया …
मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी है का आज(3 दिसंबर) सुबह साढ़े पांच बजे के करीब 98 साल की उम्र में आखरी सास ली दिल्ली के एक अस्पताल में , दोपहर दो बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गुलाटी को कोरोना की भी शिकायत हुई थी लेकिन इस बीमारी से वो ठीक भी हो गए थे ऐसा बताया जा रहा है कि दिल के दौरे की वजह से उनका निधन हुआ है।
भारत सरकार ने उनको देश मे तीसरा सर्वोच्च नागरी पुरुरस्कार पद्मभूषण से सन्मान किया है।
धर्मपाल गुलाटी विज्ञापन की दुनिया मे सबसे ज्यादा उम्र वाले स्टार थे , 2000 करोड़ रुपये के बिजनेस ग्रुप के मालिक थे। धर्मपाल गुलाटी एफएमसीजी ( फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स ) क्षेत्र में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ थे।