‘म्हाडा’ द्वारा टाटा और कोहिनुर मिल के घरों का डेवेलपमेंट हो – राहुल शेवाले
सांसद राहुल शेवाळे ने सीएम उद्धव ठाकरे से मांग की
नागपूर – संवादाता
शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने महाराष्ट्र के सीएम दउद्धव ठाकरे से मुलाकात कर मुंबई के धोकादायक टाटा और कोहिनूर मिल के चालियों का डेवेलपमेंट करने के लिए सरकार से मांग की , राहुल शेवाले ने सीएम उद्धव ठाकरे से चर्चा करते हुए यह जानकरी दी कि म्हाडा डेवेलपमेंट करने के लिए राजी है तो ऐसे में यहा के रहवासियों के घरों का डेवेलपमेंट करने के लिए सरकार की तरफ से पहल करनी चाहिए।
राहुल शेवाले ने एक ज्ञापन दिया सीएम उद्धव ठाकरे को और उसमें यह जानकरी दी कि टाटा और कोहिनूर मिल कई सालों से बंद है लेकिन इसके बावजूद भी मिल में काम करने वाले मजदूर जर्जर इमारत में रह रहे है । केंद्र सरकार के ‘नॅशनल टेक्सटाईल कॉर्पोरेशन’ (एनटीसी) के चीफ जनरल मैनेजर से मुलाकात कर इस चाली के डेवेलपमेंट को लेकर मुलाकात की साथ ही म्हाडा के अध्यक्ष से भी डेवलेपमेंट को लेकर चर्चा की और उस चर्चा में म्हाडा ने अपनी सकारात्मक भूमिका जताई है। ऐसी स्तिति में राज्य सरकार और केंद्र सरकार सम्बंधित विभाग को यह आदेश दे ताकि काम तेज गति से शुरू हो सके ऐसा निवेदन दिया है।
इस मुलाकात के दौरान मुंबई के बीडीडी चाल के पुनर्विकास की भी मांग की मुंबई के वरळी, नायगाव, परेल परिसर के सभी बीडीडी चाल के पुनर्विकास को सरकार ने मान्यता दी है लेकिन मालिक और भड़ोत्री के बीच के विवाद को वजह से यह विकास काम रुका हुआ है , बीडीडी चाल में रहने वाले 16 हजार परिवार को इंसाफ मिल सके इसके लिए स्थानिक लोकप्रतिनिधि , सम्बंधित अधिकारी और रहिवासियो कि एक संयुक्त बैठक कर इस मामले का हल निकाला जाए ताकि विकास का काम शुरू हो सके यह मांग भी राहुल शेवाले ने सीएम उद्धव ठाकरे से की है।