मनसे कार्यकर्ता हुआ आक्रामक ,राज ठाकरे से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कार्यकर्ता ने की खुदकुशी
मुंबई – संवादाता
मुम्बई से सटे ठाणे में मनसे के एक कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, राजठाकरे को ED के नोटिस आने के बाद से ही कर रहा विरोध जहां राज ठाकरे से पूछताछ के विरोध में लिखा था फेसबुक पोस्ट और आत्महत्या करने की धमकी दी थी, शव को कलवा के शिवाजी हॉस्पिटल ले जाया गया, मृतक का नाम प्रवीण चौघुले बताया जा रहा है इसने घर मे ही खुदकुशी की यह मनसे के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेता था