कंगना बीएमसी तोडक कार्रवाई मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया
कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा महत्वपूर्ण मुद्दे …
- जिस तरह से तोडक कार्रवाई की गई वह सही नहीं था
- कोर्ट एक सर्वे करने वाला नियुक्त किया जाएगा जो याचिकाकर्ता के ऑफिस में हुए नुकसान का जायजा लेगा ताकि कितना नुकसान भरपाई देना हैं इस बारे में पता लग सकें
- कंगना फिर से अपने ऑफिस का रिकंस्ट्रक्शशन कर सकती हैं लेकिन वह जरुरी परमिशन लें
- कोर्ट ने आदेश के दौरान कहा कि वह कंगना द्वारा व्यक्त किए गए विचारों से सहमत नहीं हैं लेकिन राज्य एक नागरिक के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं कर सकता हैं
- याचिकाकर्ता(कंगना) को अपने विचार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर
करते वक्त रिस्ट्रेन करना चाहिए - राज्य को किसी व्यक्ती द्वारा बोले गए गैरजिम्मेदारा बयान को नजरअंदाज करना चाहिए
- राज्य किसी व्यक्ती के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं कर सकता
- इस केस का बैकग्राउंड देखकर लगता हैं कि कंगना के ऑफिस में हुई तोडक कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण और सोचसमझकर की गई हैं
कंगना को टार्गेट किया गया हैं उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स और बयान की वजह से - कोर्ट द्वारा अपॉइंट किए जाने वाले सर्वेयर को मार्च 2021 में रिपोर्ट सौंपनी हैं की कंगना के ऑफिस को कितना नुकसान हुआ
- कंगना अपना ऑफिस रहने योग्य बना सकती हैं