मुंबई के पालक मंत्री अलसम शेख को हुआ कोरोना
मुंबई – संवाददाता
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुंबई के मालवाणी इलाके के कांग्रेस विधायक असलम शेख को कोरोना पॉजिटिव आया है।
असलम शैख़ मुंबई उपनगर के गार्डियन मिनिस्टर है। असलम शेख ने खुद को आइसोलेट किया और पिछले 10 दिनों में संपर्क में आए लोगो को भी आइसोलेट रहने का निवेदन किया है।