पीएमसी बैंक पर से पाबंदी हठाने के लिए मुजफ्फर हुसैन ने आरबीआई को लिखा पत्र…
मुंबई – फिरोज खान
मीराभायंदर – कांग्रेस पार्टी के एमपीसीसी अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने आरबीआई को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि वह लोगों की परेशानी का खयाल रखते हुए पंजाब एंड महाराष्ट्र को आपरेटिव बैंक पर लगाई गयी पाबंदी वापस लें। आरबीआई द्वारा बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बाद से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब बैंक में कोई नया फिक्सड डिपॉजिट अकाउंट नहीं खुल सकेगा. इसके अलावा बैंक के नए लोन जारी करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. यही नहीं, बैंक के ग्राहक अगले 6 महीने तक 1000 रुपये से अधिक पैसा नहीं निकाल सकेंगे.
बहरहाल, आरबीआई के निर्देश के बाद बैंक के अलग-अलग ब्रांच से ग्राहकों के हंगामे की खबरें भी आने लगी हैं.केंद्रीय बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि आरबीआई निर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता बैंक में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं. पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना लोन और अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपॉजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी है।