नागपुर में खुद गृहमंत्री उतरे सड़को पर ,
कोरोना की जमिनी हकीकत का जायजा लिया
शहर में कोरोना के 99 पॉजिटिव मरीज
नागपुर – तृप्ति निंबुलकर
कोरोना महामारी के चलते आज सारा देश मुसिबत से गुजर रहा है वही नागपुर में अब तक कोरोना के कुल 99 मरीज पॉजिटिव पाए गए है जिनका इलाज जारी है वही 500 के करीब मरीज एमएलए होस्टल तथा घरो में क्वारनटाइन किये गए है । शहर में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 1 की मृत्यु हो चुकी है वही पूरे महाराष्ट्र में स्तिथि और भयानक बनी हुई है जो चिंता का विषय है।
इस जानलेवा वायरस से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन दिनरात एक किये हुए है । पुलिस प्रशासन भी लगातार सतर्कता बरत रहा है । पुलिस द्वारा 24 घंटे नागरिको से अपील की जा रही है कि वे लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे खुद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सडको पर उतरकर जनता से सहयोग की अपील करते दिखाई दे रहे है ।
अनिल देशमुख ने इस दौरान लोगो से अपील की है कि लोग लोकडाउन का पालन करे गंभीरता से इसका उलंघन नही करे , इस खतरे से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए नियमो का पालन करे।