महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के उमीदवार नाना पटोले बिना किसी विरोध के महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। बीजेपी ने अपने उमीदवार का नाम वापस लिया। एनसीपी नेता और मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्रा में बीजेपी ने अपना उमीदवारी वापस ली नाना पटोले बिन विरोध चुने गए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्रा की परंपरा को कायम रखते हुवे अपने अपने उम्मीदवार का पर्चा वापस लिया। सत्तादरी पार्टी ने हमसे अपील की थी कि विधानसभा अधयक्ष बिन विरोध होना चाहिए इसए लिए हम ने अपने उम्मीदवार का नामंकन वापस लिए । चंद्रेकान्त पाटिल महाराष्ट्रा अधयक्ष बीजेपी