महाराष्ट्र में नक्सलवादी भी कर रहें हैं ड्रोन का इस्तमाल
महाराष्ट्र के गडचिरोली और गोंदिया जिले में नक्सलियों द्वारा सर्विलांस के लिए ड्रोन का इस्तमाल हो रहा हैं
इन ड्रोन के जरिए पुलिस और एंटी नक्सल स्कॉड C -60 टीम की मुव्हमेंट पर नजर रख रहें हैं
इन ड्रोन्स को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन टेक्नॉलॉजी खरीदा हैं
महाराष्ट्र के नक्षल प्रभावित क्षेत्र सें बडी खबर सामने आई है , गडचिरौली और गोंदिया में नक्सली कर रहे है ड्रोन्स का इस्तेमाल। नक्षलियों व्दारा पुलिस पोस्ट की रेकी करने और संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात सामने आई है , नक्सलियो द्वारा किया जा रहा हैं ड्रोन का उपयोग यह नक्षल संदीप पाटील (डीआईजी) नें माना, पिछले पाच महिनो में सात से आठ बार दिखायी दी यह गतिविधी। नक्सलियों द्वारा सर्विलांस के लिए हो रहा हैं ड्रोन का इस्तमाल।
यह बात भीं आयी सामनें, की इन ड्रोन के जरिए पुलिस और एंटी नक्सल स्कॉड C -60 टीम की मुव्हमेंट पर रखी जा रहीं हैं नजर। यह बात भीं हुयी हैं स्पष्ट, की हाल ही में गडचिरोली में दिखायी दी हैं ड्रोन मुव्हमेंट।
DIG नक्षल संदीप पाटील नें इस हात के भीं स्पष्ट किया, की, हमने इन ड्रोन्स को मार गिराने के लिए खरिदी हैं एंटी ड्रोन टेक्नॉलॉजी। इस बात का भीं पता चला हैं की, बड़े शहरों से नक्सलीयों को हो रहे हैं ड्रोन स्पलाय , नक्षलियों को ड्रोन स्पलाय करनेवालों की जुटाई जा रहीं हैं जानकारी।
सुत्रों का कहना है, की महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पहाड़ी इलाकों में उंचाई पर बैठकर नक्सली ड्रोन उड़ाते हैं । नागपूर, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में ड्रोन सप्लाय करने वालों से हाल के महिनों में किन लोगों को ड्रोन बेचा गया हैं इसकी जानकारी जुटायी जा रही हैं।