नया नगर पुलिस ने खुफिया एजेंसी के फर्जी अधिकारी को किया गिरफ्तार |
आरोपी के पास से खुफिया एजेंसी के 4 फर्जी आई कार्ड बरामद किया
मीरा रोड की नया नगर पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसी के फर्जी अधिकारी को चार फर्जी आई कार्ड और भारतीय शस्त्रबल के निशान चिन्ह के साथ गिरफ्तार किया है | पुलिस इस मामले में पालघर के वसई परिसर से उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जिसने आरोपी को सरकारी एजेंसियों के फर्जी आई कार्ड बना कर दिए थे |
एसीपी शशिकान्त भोसले से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त की रात नशे में धुत एक व्यक्ति मीरा रोड के शांति नगर में मौजूद पुलिस चौकी पर यह कहते हुए दाखिल हुआ कि पुलिस ने कोरोना नियमो को देखते हुए सिर्फ कुछ दुकानों को बंद कराया है बाकी की दुकानें खुली है उन्हें कौन बंद कराएगा | उस वक्त शांति नगर पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने नशे में हंगामा कर रहे व्यक्ति को हल्ला ना करने कहा मगर जब वो नही माना तो उसे अपने साथ लेकर नया नगर पुलिस स्टेशन आए ।
नया नगर पुलिस स्टेशन आने के बाद भी जब व्यक्ति का हंगमा शांत नही हुआ तो पुलिस स्टेशन में तैनात अधिकारी ने व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट करने के लिए पुलिस कर्मचारियों के साथ उसे भेज दिया , मेडिकल के लिए जाते नशे में धुत इंसान ने खुद को भारतीय खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताते हुए पुलिस कर्मियों को खुफिया एजेंसी का आई कार्ड निकाल कर दिखाया ,नया नगर पुलिस ने जब खुफिया विभाग से हिरासत में लिए गए इंसान के बारे में जानकारी की तो पाया खुफिया विभाग का आई कार्ड फर्जी है |
जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपी से गंभीरता से पूछताछ की और उसके घर की तलाशी ली तो पुलिस को वहां से और तीन फर्जी आई कार्ड अलग अलग भारतीय एजेंसियों के मिले| इस मामले में पुलिस ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जो आरोपी को फर्जी आई कार्ड बना कर देता था | खुफिया एजेंसी और दूसरे भारतीय विभाग के फर्जी आई कार्ड रखने वाला आरोपी मीरा रोड के पूनम सागर कॉंप्लेक्स का रहने वाला है |