एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का 80 वा जन्मदिन
महाराष्ट्र के चाणक्य के जन्मदिन को कार्यकर्ताव ने जोश के साथ मना रहे है…
मुंबई – संवादाता
एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार का आज 80 वा जनमदिन है इस बार पवार के जनमदिन को एनसीपी की तरफ से विशाल तरीके से मनाया जा रहा है। शरद पवार वाय बी चव्हाण सेंटर पहुँचे तो उनका स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया ।
महाराष्ट्र की सत्ता को स्थापित करने और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने तक मे शरद पवार की एहम भूमिका रही है । महाराष्ट्र के इस चाणक्य को देश भर के बड़े नेताओ ने बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शरद पवार को बधाई देते हुए उनके अच्छे सेहत के लिए दुआ की।