विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य संजय दौड़ ने ली सदस्यता की शपत
मुंबई – संवादाता
विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य संजय दौड़ ने आज विधान परिषद के सदस्य के तौर ऑयर मुंबई में सभापति राम राजे निंबालकर के दलान में शपत ली।
इस दौरान उपसभापति नीलम ताई गोरे, महसुल मंत्री बाळासाहेब थोरात, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, राज्यमंत्री संजय बनसोडे, विधायक सतीश चव्हाण , पूर्व मंत्री पंडितराव दौड, पूर्व आमदार पृथ्वीराज साठे मौजूद थे।