CAA और NRCसे महाराष्ट्र की जनता को घबराने कीं जरुरत नही – अजित पवार
औरंगाबाद { अश्फाक शेख }
फिलहाल देशभर में CAA और NRC कानून को लेकर देशभर मे आंदोलन जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बडा बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी इन कानुनो को लेकर महाराष्ट्र में भी जोरदार हिंसक और शांती से आंदोलन जारी है लेकिन मैं महाराष्ट्र के लोगो को सचेत करना चाहता हुं कि महाविकास आघाडी की सरकार महाराष्ट्र के सभी नागरिको की हिफाजात करने बाध्य है इसलिये किसी को भी घबराने की जरुरत नही है।
केंद्र सरकारने भले ही कोई फैसला किया है लेकिन महाराष्ट्र के नागरिक इस कानून से कदापि आहत नही होंगे. वो औरंगाबाद मे मराठवाडा मे जारी विकास योजनाओ की एक मिटिंग के बाद संवाददतॊ से बातचीत के बाद बोल रहे थे।
इस मुद्दे को लेकर देश भर में आंदोलन शुरू है ऐसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का यह बयान क्या सत्ता में शामिल दूसरे पार्टियों को मान्य होगा कि नही क्यूं की शिवसेना ने अपनी भूमिका साफ करते हुए कहा था कि जो कोर्ट का फैसला होगा वो उन्हें मान्य होगा और कांग्रेस चाहती है कि महविकास आघाड़ी की सरकार इसे लेकर एक प्रस्ताव लाए ताकि महाराष्ट्र की जनता को राहत मिल सके।