औरंगाबाद मे एकबार फिर यलगार – महारैली के साथ CAA और NRC का विरोध…..
औरंगाबाद ( अशफाक शेख़ )
केंद्र सरकार ने हाल ही मे CAA कानून को संसद मे मंजूरी दी थी जिसके बाद देशभर मे इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन होने लगा है बहरहाल महाराष्ट्र के औरंगाबाद मे आज जुमा की नमाज के बाद महारैली का आयोजन किया गया था इस रेली मे शहर और जिले के हजारो लोगों ने मौजूदगी दर्ज की ।
रेली आमखास मैदान से निकाली गई थी जो संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंची. इस मौके पर जनतादल से राज्य सभा सदस्य प्रकाश झा और एनसीपी विधायक जितेन्द्र अव्हड के साथ कई दलित मुस्लिम नेताओंने संबोधित किया।
इस मौके पर प्रकाश झा ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया की की वो देश को विभाजित करनेवाले और संविधान की धज्जिया उडाने वाले काले कानून को जल्द वापस ले वरना देश मे इसी तरह लोगो का विरोध जारी रहेगा. उन्होने कहा मोदी शाह मुसलमानों को डराने का काम कर रहे है लेकिन ये कॉम डरने वाली नहीं है ।
एनसीपी नेता ने केंद्र को साफ अंदाज मे ललकारा के ये मुल्क किसी की जागीर नहीं. देश संविधान से चलता है लेकिन मोदी शाह संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रहे है. उन्होने फटकार भी लगाई की अंग्रेजो से माफी मांगने वालो को हमे राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं. देश को महात्मा गांधी ने अहिंसा की राह और चलते हुए देश को आजादी दिलायी थी अब ये नया इंकलाब है इसे दमन और बर्बरता से दबाया नहीं जा सकता।