फेक वैक्सीन मामले में एक और गिरफ्तारी।अब तक कुल 12लोगो को गिरफ्तार कर चुके है इस फर्जी वैक्सीन मामले में. आरोपी राजेश पांडे को बारामती से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी राजेश पांडेय को बारामती के भगवान रोड स्थित अमृता लॉज से गिरफ्तार किया है,आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुंबई से कांदिवली पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बारामती रवाना हो गई है,आरोपी को जल्द ही मुंबई लाया जाएगा।