मुंह में गांधी दिल में गोडसे – असदोद्दीन ओवेसी ने गोडसे भक्तो को लागाई फटकार…………
औरंगाबाद { अश्फाक शेख }
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद बॅरिस्टर असदोद्दीन ने प्रचार रॅलीयो की शुरुआत औरंगाबाद से की. उन्होने एक सभा को संबोधित करते हुए गोडसे भक्तो को जोरदार फटकार लगाई वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्पसंख्यांक विरोधी एजंडे पर तंज भी कसा. उन्होने साफ कहा की आज भारत को गोडसे की मानसिकता वाले लोगो से बचाने की जरुरत है।
महात्मा गांधी कि जयंती अवसर पर भाजपा नेताओ की श्रद्धांजली पर उन्होने कहा इनके मुह में तो गांधी है लेकिन दिल में गोडसे. ये गांधी के नाम पर राजनीतिक दुकान चला रहे है. उन्होने भारत की एकता और भाईचारगी को बरकरार रखने के लिये इनकी मानसिकता से देश को बचाने की नसिहत भी दि उन्होने गोडसे ने गांधी की हत्या का राज उजागर करते हुए कहा कि गांधी को गोडसे ने इसलिये गोली मारी क्योंकी गांधी मुस्लमानो से मोहब्बत करते थे।
ओवेसी ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी और देश में अल्पसंख्यांको पर हो रहे अत्याचार पर भी मौजुदा सरकार को जमकर लताड लगाई.