ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट की फ़िल्म ‘ भईल मन जोगिया ‘ हुई पूरी, दूसरी फिल्म ‘ मलाल ‘ की शूटिंग शुरू
भागलपुर : सिल्क सिटी भागलपुर में पहली बार शूटिंग कर रही ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट की टीम ने अपनी तीन फिल्मों में से पहली फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली है । इसके साथ ही दूसरी फिल्म ‘ मलाल ‘ की भी शूट शुरू हो गई है । आपको बताते चलें कि ‘भईल मन जोगिया ‘ एक शानदार लव स्टोरी है जिसकी शुरुवात 18 सितम्बर को मुंबई से आये कुछ खास मेहमानों के हाथों हुई थी । फ़िल्म के प्रोजेक्ट डिज़ायनर आयुष दुबे ने बताया कि फ़िल्म को 15 दिनों के तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया है । पूरी टीम और कलाकारों ने पूरा साथ दिया जिसके चलते फ़िल्म को समय पर पूरा करने में मदत मिली । वैसे अगर कलाकरों की बात करें तो भईल मन जोगिया फ़िल्म में अवनीश दुबे देव के साथ सेजल दुबे लीड कर रही हैं । जबकि प्रकाश जैस, रितु पांडेय, सीपी भट्ट और नीलम पांडेय जैसे मशहूर एक्टर फ़िल्म में अपनी मौजूदगी से उसे भव्य बना देंगे । भईल मन जोगिया को युवा निर्देशक संदीप एस द्विवेदी ने निर्देशित किया है जो कि उनकी भी डेब्यू फिल्म होगी । युवा हीरो अवनीश दुबे देव फ़िल्म पूरी होने पर संतुष्ट नज़र आये उन्होंने कहा कि भगालपुर में शूट करना यादगार रहेगा । फिलहाल आनंद शुक्ला की ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट नई फ़िल्म ‘मलाल ‘ के शूट को भी समय पर पूरा करने पर पूरा जोर देगी । माना जा रहा है कि फ़िल्म को पूरा करने के लिए 20 दिन की समय सीमा रखी गई है ।