पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या जैसा फिनिशर चाहिए – शाहिद आफरीदी
स्पोर्ट्स डेस्क स्टोरी
पाकिस्तान के कप्तान और टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाने वाले शाहिद आफरीदी का दर्द खुलकर सामने आया और पाकिस्तान टीम की मौजूदा हालात को देखते हुए कहा कि पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या जैसा फिनिशर चाहिए जो उनकी टीम के पास नही है। शाहिद आफरीदी ने मौजूदा टीम में ऑल राउंडर को शामिल करने पर जोर दिया।
हार्दिक पांड्या ने 2022 के एशिया कप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया को जीत दिलाई थी अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर। हार्दिक पांड्या इस वक्त इंडिया टीम के मिडल आर्डर को मजबूत कर रखा है साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका रखते है।

आफरीदी ने एक निजी टीवी चैनल को अपना इंटरव्यू देते हुए कहा कि फिनिशर की भूमिका में आसिफ अली और खुशदिल शाह के साथ प्रयोग काम नहीं आया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह भी मानना है कि अगर पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2022 में चैम्पियन बनना है, तो उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपनी कमियों को हर हाल में पूरा करना होगा।
शाहिद आफरीदी ने कहा, ‘इस तरह का फिनिशर (पंड्या की तरह) हमारे पास नहीं है हमने सोचा था कि आसिफ अली और खुशदिल शाह इस रोल में फिट बैठेंगे करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. नवाज और शादाब में निरंतरता नहीं है इन चार खिलाड़ियों में से कम से कम दो खिलाड़ियों को लगातार प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है। शादाब जिस अवधि में गेंदबाजी करते हैं वह काफी महत्वपूर्ण होता है जिस दिन वह गेंद के साथ अच्छा काम करता है, पाकिस्तान जीत जाता है।
आप को बता दे कि इस वक्त पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 का मुकाबला शुरू है दोनो ही टीमो ने अब तक दो दो मैच जीत कर बराबरी कर ली है।