राज ठाकरे के घर के बाहर पुलिस विभाग के अधिकारी तैनात
मुम्बई – संवादाता
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को सिटीएनल लोन मामले में आज इडी के कार्यालय में पेश होना है , राज ठाकरे करीब 11 बजे इडी के ऑफिस पहुँचेंगे। मनसे कार्यकर्ताव को पुलिस अपने हिरासत में ले रही है ताकि किसी भी तरह से कानून ब्यवस्ता बिगड़े नही , मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे के साथ और 2 लोगो को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है।
मनसे अध्यक्ष ने पहले ही कार्यकर्ताव से अव्हान किया है कि इडी कार्यालय के बाहर नही जमा हो , लेकिन मनसे कार्यकर्ताव के आक्रमक भूमिका को देखते हुए पुलिस सतर्क नजर आ रही है ।