जलगांव में कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से लौटी पत्नी,
पति ने आरती कर पत्नी का स्वागत किया ,
महाराष्ट्र के जलगांव से एक बेहद सुखद तस्वीर सामने आई है। यहां 14 दिनों तक हॉस्पिटल में रहने के बाद एक पत्नी जब घर लौटी तो उसके पति ने आरती करते हुए उसका स्वागत किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पति की आरती के बाद महिला की आंखें छलक जाती हैं।
नरेश बागड़े अपने परिवार के साथ जलगांव शहर के सिंधी कॉलोनी में रहते हैं। नरेश और उनकी पत्नी राधिका को एक साथ कोरोना संक्रमण हुआ और दोनों होम आइसोलेशन में थे। यहां रहने के दौरान नरेश की तबीयत में सुधार हुआ, लेकिन उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी। नरेश ने पत्नी को बचाने के लिए 15 दिन पहले शहर के इकरा यूनानी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। यहां तकरीबन 15 दिन तक रहने के बाद रविवार रात को वे ठीक होकर घर लौटी तो घर के बाहर पहले से इंतजार कर रहे नरेश ने उनका आरती कर स्वागत किया।
पति के इस सत्कार से राधिका अपने आंसू नहीं रोक सकी। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। राधिका घर तो आ गई हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत उन्हें अभी 15 दिन तक होम क्वारैंटाइन ही रहना होगा। नरेश भी कोरोना को मात देकर फिट हो चुके हैं।
कोरोना के मुश्किल समय मे एक दूसरे की फिक्र हर किसी को होती है ऐसे में पति पत्नी का एक ऐसा रिश्ता है जहाँ प्यार है और यकीन है , इसी यकीन और मोहबत ने नरेश में ऊमीद बना कर रखी थी कि यह मुश्किल वक्क्त खत्म होगा और एक बार फिर उनके परिवार में खुशी होगी। उनके इसी यकीन ने कोरोना जैसी बीमारी को हरा दिया।