विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता बने प्रवीण दरेकर
थोड़ी देर में हो सकती है इसकी घोषणा
नागपुर – महाराष्ट्र में शीत कालीन सत्र की शुरवात हो गई है विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता के तौर पर बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर का नाम सामने आया है जिसकी कुछ ही देर में घोषणा हो सकती है । दरेकर ने उन सभी नामो को पीछे कर दिया जो दावेदार थे सुजीत ठाकुर , भाई गिरकर और पंकजा मुंडे के नाम पर चर्चा हो रही थी।
प्रवीण दरेकर ने 2009 से 2014 तक मनसे के विधायक रहे है , साल 2014 में विधानसभा के चुनाव में हार के बाद पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था । मुंबई के मांगाठाणे से विधान परिषद के सदस्य रहे है और पार्टी में नय होने के बावजूद एक बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी ने उनके कंधे पर डाली है।