केंद्र सरकारने लागू किए किसान बिल के खिलाफ आज विधानभवन में विरोध प्रदर्शन किया गया ।
केंद्र सरकारने लागू किया हुआ किसान बिल जल्द से जल्द वापस लिया जाए ।
मुंबई : केंद्र सरकार ने लागू किया हुआ किसान बिल किसानों के हित में ना होकर यह सिर्फ बिल कॉरपोरेट और उद्योगपतियों के लिए बनाया गया हुआ बिल है । इस तरह का बिल फिर वापस लिया जाए यह आज समाजवादी पार्टी के मुंबई / महाराष्ट्र अध्यक्ष आमदार अबू आसिम आज़मी ने विधानभवन में चल रहे सत्र में बैनर दिखाकर बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा ।
इस समय मीडिया से बात करते समय अबू आज़मी ने कहा कि, इतिहास में इतना बड़ा किसानों का आंदोलन कभी नहीं हुआ तभी भी सरकार इनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। मोदी सरकार ने कसम खाई है के वह सिर्फ कॉरपोरेट और उदोगपतियों को ही आगे बढ़ाएगी ऊनके लिए ही काम करेगी । हमारी यह मांग है के सरकार जल्द से जल्द इस बिल को वापस ले ।
इस समय भिवंडी पूर्व के आमदार रईस शेख, शेतकरी कामगार पक्ष के आमदार जयंत पाटिल भी मौजूद थे ।