मुंबई – संवादाता
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए मुंबई महानगरपालिका की तरफ से की जाने वाली उपाय योजनाओं का जायजा लेने स्थानिक सांसद राहुल शेवाले ने बुधवार को धारावी के मुकुंद नगर, ट्रांजिस्ट कैम्प इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान मुंबई महानगरपालिका के तरफ से ट्रांस्जिस्ट कैम्प के महापालिका स्कूल में बनाए गए 600 बेड के कोरेनटाइन सेंटर की व्यवस्था का भी मुआयना किया धारावी कंटेटमेंट जोन इलाक़े मे पालिका की तरफ से विशेष कीट देने की चर्चा भी की गई। इस कीट में मास्क, सेनिटाइजर और अनाज भी होगा।
इस दौरे मे शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़, बीएमसी कमिश्नर प्रवीन परदेशी, सहायक आयुक्त किरण दीघावकर और कई अधिकारी मौजूद थे।