क्राइम ब्रांच ने दहिसर में वीर संभाजी नगर में छापा मारा और दूध में मिलावट करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई के दौरान, 122 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया। आरोपी की पहचान सायदुल कावेरी (35) के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक महेश तावड़े, निरीक्षक सचिन गवास और उप-निरीक्षक हरीश पोल को सूचना मिली थी कि संभाजी नगर के एक कमरे में बड़ी मात्रा में दूध में मिलावट की जा रही है और पास के आवासीय परिसरों में वितरित किया जाता है। जिसके बाद गुरुवार को सुबह लगभग 4 बजे, खाद्य और औषधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ अपराध शाखा ने कावेरी के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। आरोपियों के पास से पानी और दूध की थैली के कब्जे में पाया गया।

ये आरोपी अमूल दूध की थैलियों में से कुछ मात्रा में दूध बाहर निकालकर उसमे गंदे पानी मिलाकर लोगो को सप्लाई करता था। पानी मिलाकर स्टोव पिन और मोमबत्ती के जरिये थैलियों को फिर से सील किया जाता था। आरोपियों के पास से बरामद की गई मिलावटी दूध की कीमत 5923 रुपये है।


आरोपियों पर 420, 468, 272,483 , 482 सहित कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए है।