धारावी के पुनर्विकास काम जल्द शुरू हो – राहुल शेवाले
राहुल शेवाले ने सीएम उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
नागपूर – संवादाता
धारावी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी मानी जाती है इस जगह के डेवेलपमेंट को लेकर लगातार सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नही निकल पाया पिछले 12 सालों में 3 बार इसके डेवेलपमेंट के लिए निवेदन निकाला गया लेकिन किसी ना किसी वजह से यह रुक गया । धारावी के पुनर्विकास काम को गति मिले इसे लेकर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर एक निवेदन दिया जिसमें धरावी के विकास को लेकर सरकार कोई योग्य निर्णय ले इसके लिए निवेदन दिया।
राहुल शेवाले ने यह जानकारी देते हुए कहा कि धरावी जो ऐसिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टि है यह उनके सांसदीय क्षेत्र में है सएआल 2006 से 2018 तक 3 बार धरावी पुनर्विकास के लिए निवेदन निकाला गया लेकिन 2 बार इसे लेकर किसी ने रुचि नही दिकमहै तो वही तीसरी बार जिस तरह से गड़बड़ी हुई उसकी वजह से यह प्रकल्प नही हो सका रुक गया इसी दौरान धरावी में रहने वाले नागरिकों ने गृहनिर्माण सोसाइटी के जरिये पुनर्विकास के लिए इजाजत मांगी है पिछले 12 सालों में धरावी के रास्ते , गटर , नाले जो मुलभुल सुविधा होनी चाहिए थी वो और भी खस्ता हाल में हो गई है।
मौजूदा हालात को देखते हुए धरावी के डेवेलपमेंट की जरूरत है । साल 2018 में निकाले गए निवेदन के आधार पर पात्र निविदाधारकों द्वारा पुनर्विकास काम शुरू हो या गृहनिर्माण सोसायटी द्वारा मांगी गई अनुमति पर विचार कर उसे मान्यता दी जाय।
Very nice