मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला पर गुस्से उसके रिश्तेदार ने ही उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.
घटना बुधवार को परशीवाड़ी इलाक़े के मुनीर बशीर घासवाला चाल की है।
महिला पर जब यह हमला हुआ तब वो दुकान में थी और इस हादसे में दुकान मालिक के हाथ-मुंह जल गए जब आरोपी ने अपनी भाभी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
दोनों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है और महिला की हालत गंभीर है।
इस मामले में घाटकोपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रबुद्ध कांबळे को गिरफ़्तार किया है
काम्बले और दुकानमालिक पड़ोसी हैं दुकानदार का नाम सुदांशु प्रमाणिक है जिनकी ज्वेलर की दुकान है
पीड़ित महिला विधवा है जिसे
सुदांशु ने नौकरी पर रखा था जिसका ग़ुस्सा प्रबुद्ध को आया और उसने तेज़ाब से हमला कर दिया
घाटकोपर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुट गई है