समाजवादी पार्टी कांग्रेस – एनसीपी के साथ गटबंधन में लड़ेगी चुनाव
मुंबई – संवादाता
समाजवादी महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस-एनसीपी के साथ गटबंधन में चुनाव लड़ेगी ऐसी घोषणा सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबु हासिम आज़मी ने की है. कांग्रेस नेताव के साथ चर्चा के बाद यह जानकारी अबु हासिम आज़मी ने देते हुए कहा की कांग्रेस-एनसीपी और उनके सभी सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेंगे ताकि वोटों का बटवारा नही हो , समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों की मांग रखी है गोवंडी , भायखला , भिवंडी और औरंगाबाद सीट इसमे शामिल और तीन सीटों पर मैत्रीपूर्ण होगी चर्चा।
अबु हासिम आज़मी ने एमआईएम और वंचित पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वोट बाटने वाली पार्टी है और दोनों के बीच गटबंधन टूटने की वजह है दोनों के बीच अलग तरिके की डील नही हो सकी ।
आप को बता दे कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का अऐलान किया था।