कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व मुंबई अध्यक्ष संजय राउत ने ट्वीटर के जरिये महाशिवआघाड़ी को लेकर अपनी नारजगी जाहिर की है । संजय निरुपम ने अपने ट्वीट के जरिये शिवसेना के साथ गटबंधन को लेकर अपनी नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘ इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी बीएसपी के साथ गटबंधन कर गलती की थी जो आज तक यूपी में उठ नही पाई , आज उसी तरह की गलती यहा हो रही है , कांग्रेस तीसरे नम्बर की पार्टी बन गई है ऐसा रहा तो पूरी तरह से दफन हो जाएगी , पार्टी आलाकमान दबाव में नही आय”