संजय राउत का ट्वीट के जरिये राणे पर साधा निशाना
मुंबई:संवाददाता
शिवसेना ने मंगलवार को एक पोस्टर लगा कर नारायण राणे की तुलना मुर्गी चोर से की थी.. आज(बुधवार) संजय राउत ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है,जिसमें एक शेर (शिवसेना अपने लिए शेर के तस्वीर का इस्तेमाल काफी समय से करते आए है) ने मुर्गी को दबोचा है।
शिवसेना के इस ट्वीट को इस नजरिया से देखा जा रहा है जहाँ यह बताने की कोशिश की गई है कि शिवसेना कितनी मजबूत है। इससे ट्वीट के जवाब बीजेपी या राणे परिवार किस तरह से देता है इस पर सभी की निगाहें है।