लॉकडाउन में स्कूल फीस मांगने वाले स्कूलों पर होगी कारवाई
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र सरकार ने मनमानी करनेवाले स्कूलों पर अब सख्ती बरते हुए एक आदेश जारी किया है कि अब लॉकडाउन के दरम्यान स्कूल फीस जमा करने की मांग करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाही , इससे पहले भी सभी स्कूलों को फीस की सख्ती नही करने का आदेश दिया गया था।
महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग का यह बड़ा फैसला है , सरकार के आदेश के बावजूद भी कुछ स्कुल अभिभावकों पर स्कूल फीस भरने के लिए दबाव डाल रहें हैं । सरकार ने अब नया सर्कुलर जारी कर राज्य के सभी स्कूलों और शिक्षा संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी अभिभावक पर स्कूल फीस जमा करने के लिए जबरदस्ती ना की जाए,
लॉकडाउन के खत्म होने के बाद फीस जमा किया जायेगा, आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी ।