आज़म फाउंडेशन द्वारा सेहरी और इफ्तार का इंतिजाम होगा
मुंबई – संवादाता
रमजान के पाक महीना शुरू हो गया है ऐसे में कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश भर में लोकडाउन है कई गरीब जरूरतमंद है जिनके पास काम नही होने की वजह से पैसों की किल्लत हो रही है ऐसे जरूरतमंदों तक आज़म फाउंडेशन द्वारा सेहरी और इफ्तार का इंतिजाम किया जाएगा। आज़म फाउंडेशन द्वारा मलाड मालवणी में 30 टन फल और दूध का पैकेट हर दिन लोगो तक पहुँचाया जाएगा सेहरी और इफ़्तार के लिए लगभग 15 हजार घरों तक यह किट पहुचाया जाएगा।
आज़म फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी हैदर आज़म ने कहा कि कोरोना के कहर की वजह से लोग लोकडाउन का पालन कर रहे है उनके पास काम नही होने की वजह से कई गरीब वर्ग तकलीफों से गुजर रहा है उनके पास पैसे नही होने की वजह से कोई भी समान नही खरीद पा रहा है ऐसे में उनकी मदद के लिए एक किट मालवणी मलाड में हर दिन बाटा जाएगा ताकि उनकी मदद हो सके यह सारा काम सोसल डिस्टन्स को बरकरार रख कर किया जाएगा जिसकी शुरवात 25 अप्रैल शाम 4.30 बजे से मालवणी गेट नंबर 6 के कामगार कल्याण केंद्र से होगी।