79 साल की उम्र में भरी बारिश में शरद पवार ने अपने उमीदवारों के लिए मांगे वोट …
सतारा – संवादाता
अगर आप को अपना लक्ष्य पाना है तो दिल मे जज़्बा और हिमत होनी चाहिए और इसी से आप की मंजिल आसान होती है ऐसा ही जोश और जज्बा आज भी शरद पवार में देखने मिल रहा है 79 साल की उम्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भरी बारिश में एनसीपी के लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगे ।
सतारा में सभा के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन इसके बावजूद शरद पवार ने भीगते हुए अपने भाषण को जारी रखा , सतारा के लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर अपनी गलती होती है तो उसे स्वीकार करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए मुझसे भी गलती हुई है लेकिन अब उसे सही करने के लिए 21 अक्टूबर को सतारा की जनता अपना वोट डाल कर उस गलती को सुधारेगी।