सोलापुर में नकली शराब बनाने वालो पर हुई कारवाई
छापेमारी में लाखों रुपए की शराब हुई बरामद
छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी फरार होने में कामयाब हुए
सोलापुर : शाहजहान आत्तार
अवैध तरीके से शराब की तश्करी करने वालो पर राज्य उत्पादन शुल्क की कारवाई शुरू हो चुकी है , अवैध तरीके से शराब बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए 6 प्रथक बनाया गया है जो पूरे जिले में अवैध शराब बनाने वालों पर अपनी नजर बनाये रखी है।
सोलपुर जिले के बार्शी तहशील में राज्य उत्पादन शुल्क ने एक कार में छापा मारकर करीबन 1लाख 12 हजार की नकली शराब जप्त की है। हालांकि छापेमारी के दौरान जो आरोपी थे वो पकड़ में नही आय अंधेरे का फायदा उठा कर सभी आरोपी भागने में कामयाब हो गए। इस पूरे मामले पुलिस में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह घटना 25 तारीख को बार्शी के पास एक गांव की है जहाँ एक स्विफ्ट डिझायर में नकली शराब की तस्करी होने की खबर मिलने पर छापेमारी कि गई इस दौरान देशी शराब के 32 पेटियां पुलिस ने बरामद कि है इस शराब और गाड़ी की कीमत मिलकर 5 लाख 12 हजार का माल जप्त किया है ।
इस शराब की तस्करी की खबर उपादान शुल्क के निरीक्षक सदानंद मस्करे को मिली जिसके बाद बार्शी तुलजापुर रोड पर गाड़ी न mH 12NU 2752 पर छापा मारी की गई और आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट दारू बंदी कायदा 1949 के तहत मामला दर्ज किया है गया है।