पुणे में दो दिन तक माँ के शव के पास बच्चा रोता बिलबिलाता रहा
करोना के डर से किसी ने नही लिया पास।
पुणे : संवाददाता
पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड में एक डेढ़ साल का बच्चा अपनी मां की मौत से बेखबर, शव के पास बैठा भूख से बिलबिलाता, बिलखता, रोता, चिल्लाता रहा. कोई पास नहीं आया. बच्चे पर किसी को रहम नहीं आया. इंसानियत किस कदर दफन हो गई है, लोगों में संवेदनशीलता कितनी कम हो गई है, ये घटना इसकी मिसाल है. इस घटना से ये भी पता चलता है कि लोगों के दिलों में कोरोना का कहर किस तरह घर कर गया है.
पिंपरी-चिंचवड के दिघी इलाके से ये दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मृतक महिला का नाम सरस्वती राजेश कुमार है. मूलत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली सरस्वती राजेश कुमार के पति गांव गए हुए थे. सरस्वती और उनका डेढ़ साल का बच्चा घर में अकेले रह रहे थे. इस दौरान सरस्वती राजेश कुमार की मौत हो गई. घर में कोई नहीं था।
ये डेढ़ साल का बच्चा मां के शव के साथ कभी खेलता, कभी रोता, कभी भूख-प्यास से छटपटाता रहा. दो दिनों तक बच्चा इसी तरह बैठा रहा. आस-पास के लोगों को ये पता चल गया था कि बच्चा अपनी मां के शव के पास बैठा है. लेकिन कोई बच्चे को अपनी गोद में उठाने नहीं आया
जब इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और यह मंजर देख हैरान हो गई और वहा मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उस बच्चे को गोद मे उठा लिया और शव को अस्पताल भेज दिया। बच्चा भूख से रोता बिलखता रहा सबसे पहले उस बच्चे की भूख को खत्म करने के लिए उस के जरूरत की चीज खिलाई गई फिर उस बच्चे को बाल गृह भेजा गया।