कचरा ढोने वाले वाहन में कोरोना संक्रमित की बॉडी ले जाया गया …
ग्राम पंचायत की कचरा संग्रहण वाहन में मृतक की बॉडी ले जाया गया
इस घटना से एक बार फिर प्रशाशनिक इंतिजान को लेकर सवाल उठने लगे है
कोरोना के बढ़ते खतरे ने पूरे देश मे हाहाकार मचा रखा है और इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है महराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 55,411 केस मिले और वही एक दिन में 309 लोगो की मृत्यु हुई है। लगातार मरने वालो की संख्या में इजाफा होने से राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है।

महाराष्ट्र के धुले में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख आप भी हैरान हो जावेगें , कोरोना से संक्रमित त्रयंबक ठाकुर नाम का व्यक्ति जिसकी ऊम्र 70 साल थी उसकक कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई।
त्रयंबक ठाकुर की मौत उसके घर मे हुई और 10 घंटे बीत जाने के बाद भी शमशान ले जाने के लिए शव वाहन का इन्तिजाम नही हो पाया जिसके बाद अंत मे
त्रयंबक ठाकुर की बॉडी को ग्राम पंचायत की कचरा संग्रहण वाहन में ले जाया गया।
यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानिक प्रशाषन को लेकर सवाल उठने लगे है कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से मौत होने के बाद भी 10 घन्टे का इंतिजार करना पड़ता है श्मशान तक लेने जाने में , देरी की वजह से हो सकता है कि इस बीमारी की चपेट में परिवार के और भी सदस्य आ सकते थे।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घन्टे में 309 मरीजो की मौत हुई है और अब तक कुल मौत राज्य में 57,638 है और मृत्यु की दर 1.72 प्रतिशत है।