गांधी मार्केट के पास का पादचारी पूल जल्द शुरू होगा …
सांसद राहुल शेवाळे ने रेल्वे, बीएमसी प्रशासन और वाहतूक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिया जायजा…
मुंबई – संवादाता
माटुंगा के गांधी मर्जेट के पास पदचारी पुल पिछेल 8 महीनों से बंद है जो जल्द यहा से आने जाने वाले लोगो के लिए खोला जाएगा । शिवसेना के दक्षिण-मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले लगातार इस काम के लिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में थे आज राहुल शेवाले ने रेलवे प्रशासन , बीएमसी और वाहतूक पुलिस के अधिकारियों के साथ इस पुल का जायजा लिया और साथ ही निर्देश दिया कि जल्द से जल्द काम मे तेजी लाए इस दौरान राहुल शेवाले के साथ शिवसेना विभागप्रमुख मंगेश सातमकर, महिला विभागप्रमुख रिताताई वाघ, नगरसेवक रामदास कांबळे, रेल्वे के वरिष्ठ विभागीय अभियंता श्री. एस के गर्ग, अतिरिक्त विभागीय मॅनेजर आशुतोष गुप्ता, मुंबई महानगरपालिका के मुख्य अभियंता (पूल) श्री. दादासाहेब साळवे, सहाय्यक आयुक्त श्री. बेल्लाळे, कार्यकारी अभियंता औऱ वरिष्ठ वाहतूक पोलीस और स्थानिक नागरिक मौजूद थे।
मुंबई शहर के गांधी मार्केट के पास जर्जर हुई पादचारी पूल पिछले 8 महिने से बंद किया गया है। जिसकी वजह से किंग्ज सर्कल से सायन-माटुंगा आने जाने वालें स्थानिक रहिवासियो को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है । बीएमसी द्वारा इस पुल को दुरुस्त कंरने का काम शुरू है , ऐसे में समन्धित अधिकारियों के साथ तालमेल बनाने का काम लगातार राहुल शेवाले की तरफ से किया जा रहा है। इस पुल के शुरू हो जाने से मुंबई के लोगो को काफी राहत मिलेगी आने वाले दो या तीन महीन में इस पूल को लोगो के लिए खोल दिया जाएगा ऐसी जानकारी अधिकारियों ने दी।
राहुल शेवाले का बयान
गांधी मार्किट के पूल के दुरस्ती के लिए बीएमसी , रेलवे और वाहतूक पुलिस के बीच समन्वय की जरूरत है जिसे देखते हुए यह दौरा किया गया आज, यह पूल जल्द से जल्द प्रवासियों के लिए खोला जाए इसका आदेश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का दिया है।