सतारा – संवादाता
सभी सहकारी संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती नही की जाए – महसूल मंत्री बाला साहेब थोरात
कोरोना का प्रभाव नही बढ़े इसे देखते हुए पूरे देश और महाराष्ट्र में लोकडाउन किया गया है , लोकडाउन की वजह से उद्योग , व्यपार , , बैंक और पतसंस्था के ब्यवहार पर असर हुआ है , सहकारी बैंक , पतसंस्था , अलग अलग सहकारी बैंक के अधिकारी और कर्मचारी का वेतन नाहज काटे , उन्हें उनका बेसिक वेतन दे ऐसा आव्हान महाराष्ट्र के महसूल मंत्री बाला साहेब थोरात ने किया है ।
राज्य में अलग अलग मार्केट कमिटी भी शुरू है इस कमिटी में काम करने वाले अधिकारी और कामगरों के वेतन में भी कटौती नही करे।