आज एसटी बस धुले से कोटा जाएगी महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाने
मुंबई/धुले – तृप्ति निंबुलकर
लोकडाउन की वजह से महाराष्ट्र के छात्र जो कोटा में फसे है उन्हें अपने राज्य लाने के लिए सरकार द्वारा आज धुले से कोटा के लिए बस रवाना होगी , लगातार यह मांग उठ रही थी कि महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाया जाए , जिसे देखते हुए दोनों राज्यो के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और महाराष्ट्र में उन छात्रों को लाने की तैयारी भी हुई।
एसटी महामंडल की आज 92 बस धुले से कोटा के लिए रवाना होगी महाराष्ट्र के 1780 विद्यार्थियों को कोटा से महाराष्ट्र लाया जाएगा, एसटी बस 650 किलोमीटर का सफर तय करेगी , इस एसटी बस के साथ एक डिप्टी बस कलेक्टर , एसटी का अधिकारी , ब्रेक डाउन वेन और 2 अतरिक्त बस जाएगी।
यह बस मध्यप्रदेश होते हुए कोटा जाएगी , एक बस में 2 ड्राइवर हो सकते है दूर के सफर को देखते हुए साथ ही कोरोना के प्रभाव को देखते हुए एक बस में सोसल डिस्टन्स का पालन करते हुए 20 विद्यार्थी को ही बैठाया जाएगा ।
परिवाहन मंत्री अनिल परब ने दो दिन पहले ही कहता था कि यह बस कोटा जाएगी।